सन्दर्भ : एसोसिएशन का परिचय एवं सभी मेम्बर्स की लिस्ट का प्रकाशन मान्यवर, उपरोक्त विषय-संदर्भ में निवेदन है कि, सन 2001 से राजस्थान के डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, सी0 & एफ0 स्टॉकिस्टों आदि के लिए "डीलर्स केअर" नाम से हिन्दी मासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता रहा है। अप्रेल माह में हम एक श्रृंखला प्रारम्भ करने जा रहे हैं, जिसके अनुसार हम आने वाले हर अंक में सम्बंधित विषय वस्तु के साथ राजस्थान की एक या दो एसोसिएशन को जोड़ते रहेंगे। इसी की शुरुआत में, हम आपकी एसोसिएशन को हमारे अगले अंक में जोड़ रहे हैं। जिसमें आपकी एसोसिएशन के गठन से लेकर अभी तक का संक्षिप्त ब्यौरा एवं वर्तमान कार्यकारिणी का परिचय एवं अन्य मेम्बर्स की लिस्ट को प्रकाशित किया जा रहा है एवं समय समय पर आप दवारा दी गई विज्ञापयों का भी यथा सम्भव प्रकाशन किया जाता रहा करेगा। अतः आपसे निवेदन है कि, एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की लिस्ट उपलब्ध करवाने की कृपा करें साथ ही प्रकाशन हेतु समस्त सदस्यों की लिस्ट अथवा आप द्वारा प्रकाशित एसोसिएशन की डाइरेक्टरी देने अथवा दिलवाते हुए हमारी टीम को दी गई लिस्ट अथवा डाइरेक्टरी पर कार्य करने की अनुमति देने की कृपा करें। सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा एवं आपके व्यवसाय के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ,
: डीलर्स केअर मैगज़ीन में आपकी एसोसिएशन को जोड़ने